Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

पीएम मोदी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में करेंगे चुनावी सभा

रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारों में सुगभुगाहट तेज हो गई है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में...


रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारों में सुगभुगाहट तेज हो गई है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे। जिसके मद्दे नजर सभी राजनीतिक पार्टियों में प्रदेश दौरे का सिलसिला भी लगाता जारी है। ऐसे में पीएम मोदी भी चुनाव सभा को संबोधित करने के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे।

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है और साथ ही सभी पार्टी में दलबदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी के साथ ही विधानसभा चुनाव में अपनी प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। चुनावी रैली के माध्यम से जनता से संपर्क साधने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में 8 अप्रैल को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आने की खबर है। जहां वे बस्तर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

No comments