Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Wednesday, August 13

Pages

बड़ी ख़बर

थाना प्रभारी ने आरोपी के भाई को बेरहमी से पीटा, लाइन अटैच

कोरबा। दर्री थाना के प्रभारी प्रशिक्षु अधिकारी अविनाश कंवर ने एक कथित बेकसूर युवक पर अपना गुस्सा इस कदर उतारा कि उसे घातक चोटें आई है. दर्री...


कोरबा। दर्री थाना के प्रभारी प्रशिक्षु अधिकारी अविनाश कंवर ने एक कथित बेकसूर युवक पर अपना गुस्सा इस कदर उतारा कि उसे घातक चोटें आई है. दर्री थाना प्रभारी पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने उन्हें मनोरोगी तक करार दे दिया. बताया गया कि महिला संबंधी अपराध के मामले में दर्री पुलिस को आरोपी नहीं मिला तो उसके भाई को ही पकड़कर लाए और कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. 

एरिगेशन कालोनी निवासी पीड़ित ने बताया कि थाना प्रभारी अविनाश कंवर ने भाई के न मिलने पर प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है. पीड़ित के पीठ, कमर के नीचे और कान में गंभीर चोट दिख रहे हैं. पीड़ित के भाई के नाम से एक महिला ने शिकायत कि शराब पीकर उसका भाई गाली गलौज कर रहा था. पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी का घर तक दिखाने में पुलिस का सहयोग किया. पीड़ित की माने तो उसकी भाई को पकड़ने पुलिस आई हुई थी नहीं मिलने पर उसे लेकर गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. उसे पुलिस ने इतना मारा था की पूरे शरीर पर जख्म के निशान है. इतना ही नहीं पिटाई के दौरान युवक शौच तक कर डाला

बताया यह भी जा रहा है कि पीड़ित युवक और उसका भाई आदतन बदमाश है और इलाके में काफी दहशत फैला कर रखे हुए हैं. युवतियां उन्हें देखकर घर से नहीं निकलती. इसी मामले में एक पीड़ित परिवार ने पीड़ित के भाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया था. जिसके आधार पर पुलिस उसे पकड़ने गई हुई थी. इस मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी और दर्री टीआई अविनाश कंवर को SP सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया अटैच कर दिया है. वहीं इस मामले में टीआई को तत्काल प्रभाव से दर्री थाने से हटा दिया गया है और मामले की जांच को जिम्मेदारी कोरबा एएसपी UBS चौहान सौंपी गई है.


No comments

सीएम विष्णुदेव साय ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया, बढ़ाय...

राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल आने वालों को करोड़ों क...

मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ को मिला यूरिया और डीएपी का ...

भ्रामक खबर प्रसारित करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई पर विचार

रायगढ़ में सूर्यघर योजना से हर महीने 350-400 यूनिट बिजली का...

युक्तियुक्तकरण से कोरकोमा मिडिल स्कूल में लौटी पढ़ाई की रफ्...

छत पर सौर ऊर्जा, घर में खुशहाली प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ...

एकल शिक्षक पर निर्भर स्कूलों को मिली मजबूती, पढ़ाई हुई नियमि...

दुष्कर्म के आरोपी को बीस वर्ष का सश्रम कारावास

साईबर सिटी की अवधारणा पर प्रारंभ किया गया आरोहण बीपीओ सेंटर ...