Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सुशासन तिहार में मिली शौचालय की स्वीकृति

बीजापुर। सुशासन तिहार के अवसर पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जांगला निवासी सन्नी लेकाम द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति हेतु आवेदन किया...


बीजापुर। सुशासन तिहार के अवसर पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जांगला निवासी सन्नी लेकाम द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति हेतु आवेदन किया गया था। कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए संबंधित विभाग द्वारा तत्काल स्वीकृति प्रदान की गई। सन्नी लेकाम ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह वास्तव में जनहित में तत्पर शासन की भावना को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनके परिवार को बहुत सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में माटवाड़ा की तुलसी को भी सुशासन तिहार के दौरान शौचालय की सुविधा स्वीकृत की गई। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। जिला प्रशासन की इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्यप्रणाली से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया गया है।
















No comments