Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' नाम से खेली जाएगी IND vs ENG टेस्ट सीरीज, ट्राफी के साथ दोनों दिग्गजों ने दिया पोज

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी से बदलकर अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया गया है. भारत और...

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी से बदलकर अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत होगी. सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले 19 जून को अधिकारिक नए ट्रॉफी के साथ सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन पोज देते नजर आए.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में दोनों दिग्गजों की तस्वीरें दिखाई गई है. सचिन तेंदुलकर का ट्रेंड मार्क कवर ड्राइव का पोज ट्रॉफी में नजर आ रही है. वहीं जेम्स एंडरसन का बॉलिंग एक्शन ट्रॉफी में नजर आ रहा है. बता दें कि भारत जो टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलता था उसे पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था.

इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी. यह भारत के सबसे सफल कप्तान में से एक मंसूर अली खान 'टाइगर' पटौदी के टेस्ट क्रिकेट में दिए गए योगदान के सम्मान में रखा गया था, लेकिन अब ये एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम बदल दिया है.

विजेता कप्तान को मिलेगा पटौदी मेडल

हालांकि अब ECB द्वारा सीरीज के विजेता कप्तान को पटौदी मेडल प्रदान किया जाएगा. इस तरह भारत-इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में शाही पटौदी परिवार का नाम सम्मान के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर कहा कि ये मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी गर्व का पल है. दोनों देशों के बीच जब भी सीरीज खेली गई है तो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. मैं आगामी सीरीज में इन गर्मियों में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन देखने के लिए काफी उत्सुक हूं.

No comments