Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ग्राम बांधाखार के पास सड़क दुर्घटना: युवक की मौत, युवतियां घायल

  कोरबा। जिले के पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार स्थित तिवरता पेट्रोल पंप के पास साेमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक ...

 


कोरबा। जिले के पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार स्थित तिवरता पेट्रोल पंप के पास साेमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब चार लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम कनकी में लगे श्रावण मेला देखने जा रहे थे।

मृतक युवक की पहचान अभय के रूप में हुई है, जो खरमोरा का निवासी था। घायल युवतियों की पहचान राधा, रौशनी और आँचल के रूप में हुई है, जो नुनेरा की निवासी हैं। दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 वाहन के माध्यम से घायलों को तत्काल पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

No comments