Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण, सांसद बृजमोहन अग्रवाल की संसद की रसायन एवं उर्वरक संबंधी स्थायी समिति में नियुक्ति

नई दिल्ली / रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को संसद की रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति (2025-26) का...


नई दिल्ली / रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को संसद की रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति (2025-26) का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके दीर्घ अनुभव, उत्कृष्ट जनसेवा, संगठनात्मक दक्षता और विकासोन्मुख दृष्टिकोण की स्वीकृति के रूप में देखी जा रही है। संसदीय जीवन में सदैव सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्री अग्रवाल ने लोकहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया है। अब इस नई जिम्मेदारी के तहत वे देश की उर्वरक नीति, रासायनिक उद्योगों की मजबूती और कृषि क्षेत्र की उन्नति से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

श्री अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति पर कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने में कृषि और उद्योग दोनों ही समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। इस समिति के माध्यम से मैं यह प्रयास करूंगा कि किसानों को समय पर, सुलभ और सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक मिले तथा देश का रासायनिक क्षेत्र नवाचार और रोजगार सृजन का मजबूत माध्यम बने।

रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में इस नियुक्ति से हर्ष की लहर है। कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने इसे प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया है। सभी ने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री अग्रवाल अपने अनुभव और जनसेवा के समर्पण से इस समिति में प्रदेश की आवाज़ को सशक्त रूप से रखेंगे।


No comments