जगदलपुर । बस्तर संभाग में नवंबर की शुरुआत ही मोंथा तूफान के बीच हुई । माना जा रहा था, कि नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड बढ़ेगी लेकिन अब तक ऐसा ...
जगदलपुर । बस्तर संभाग में नवंबर की शुरुआत ही मोंथा तूफान के बीच हुई । माना जा रहा था, कि नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड बढ़ेगी लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं पाया है। माना जा रहा है कि 10 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा। अभी बस्तर अंचल में ठंड की शुरुआत नहीं हो पाई है। रात के वक्त भी लोग सामान्य कपड़ों में ही बाहर निकल रहे है। पारा जब 15 डिग्री के नीचे जाएगा तो ठंड का एहसास शुरू होगा। मौसम काफी हद तक सामान्य हो चुका है, लेकिन बस्तर में ठंड का आगाज अब तक पूरी तरह से नहीं हो पाया है। सुबह के वक्त कोरहे की स्थिति बन रही है और रात का पारा 20 डिग्री से नीचे जा चुका है, बावजूद इसके तापमान अभी सामान्य है।

No comments