Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र- रायपुर की जनता एवं विद्यार्थियों के लिए एयर शो हेतु निःशुल्क बस सेवा की मांग

  रायपुर, 4 नवंबर 2025। रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर जनहित से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए मुख्यमं...

 


रायपुर, 4 नवंबर 2025।


रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर जनहित से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने 5 नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती अवसर पर आयोजित भारतीय वायुसेना के भव्य एयर शो में रायपुर शहर की आम जनता एवं विद्यार्थियों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।


अपने पत्र में सांसद अग्रवाल ने उल्लेख किया है कि एयर शो का आयोजन नया रायपुर स्थित सेंध लेक (सत्य सांई हॉस्पिटल के पास) में किया जा रहा है, जहां तक पहुंचने के लिए फिलहाल कोई नियमित सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में शहर की आम जनता एवं स्कूली बच्चों को एयर शो स्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है।


उन्होंने आग्रह किया है कि रायपुर शहर के स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों सहित आम नागरिकों के लिए नया रायपुर तक आने-जाने हेतु निःशुल्क बस सेवा की विशेष व्यवस्था की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग भारतीय वायुसेना के शौर्य और कौशल का साक्षात अनुभव कर सकें।


सांसद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि बसों के संचालन का समय एवं रूट की जानकारी पूर्व में सार्वजनिक रूप से घोषित की जाए, ताकि नागरिक समय पर स्थल तक पहुंच सकें और इस ऐतिहासिक आयोजन का आनंद ले सकें।


 अग्रवाल ने कहा कि, भारतीय वायुसेना का सूर्यकिरण शो केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि हमारे जवानों के पराक्रम और अनुशासन का प्रतीक है। इस अद्भुत आयोजन को हर नागरिक, विशेषकर बच्चों को देखने का अवसर अवश्य मिलना चाहिए। यह न केवल प्रेरणादायक होगा बल्कि राष्ट्रगौरव की भावना को भी सशक्त करेगा।


जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले सांसद बृजमोहन अग्रवाल का यह कदम फिर एक बार उनकी संवेदनशीलता, दूरदर्शिता और लोकहित के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने हमेशा जनता की सुविधाओं और युवा पीढ़ी के उत्साहवर्धन के लिए सार्थक पहल की है, और यह पत्र उसी श्रृंखला की एक प्रेरक कड़ी है।

No comments