Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Thursday, August 21

Pages

बड़ी ख़बर

18 जून कोरोना रिपोर्ट / आज मिले 82 नए मरीज़ 46 को किया गया डिस्चार्ज, राजधानी में फिर मिले 11 संक्रमित

रायपुर। प्रदेश में हर दिन कोरोना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 82 नए मरी...

रायपुर। प्रदेश में हर दिन कोरोना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 82 नए मरीज़ सामने आए है। वहीं 46 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। आइए देखें पूरी रिपोर्ट -

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 116329 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1946 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1202 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 735 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल 48 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।

आज कुल 82 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। बलरामपुर से 22,
बलौदाबाजार से 12, 
जांजगीर-चांपा व रायपुर से 11-11, 
दुर्ग से 09, 
राजनांदगांव से 08, 
बिलासपुर से 04, 
कोरिया से 03 
कोरबा से 02
आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणोंकी भर्ती प्रक्रिया जारी है।

आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5842 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।


No comments

मंत्री गजेंद्र यादव ने श्रीराम मंदिर में की पूजा अर्चना

प्रदेश में बारिश का औसत संतुलित, कुछ जिलों में अभी भी कम वर...

विदेशी निवेश की राह में बड़ा कदम सीएम विष्णुदेव साय जापान-दक...

राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक र...

नक्सल उन्मूलन पर फोकस: मार्च 2026 तक बस्तर को पूरी तरह नक्सल...

मुख्यमंत्री साय से उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की मुलाकात, ...

भुवनेश्वर में क्रिकेट प्रतियोगिता में पाँच विद्यार्थियों ने...

खनिजों के सतत अन्वेषण और निजी संस्थानों की भागीदारी पर जोर

छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली

स्कूटी सवार बुजुर्ग की ट्रक की टक्कर से मौत, तुमगांव ओवरब्रि...