रायपुर। स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ ने अभी अभी आज की कोविड रिपोर्ट साझा की है। जिसके अनुसार - छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस क...
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 101554 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1512 धनात्मक मरीजों की पहचान की
गई, जिनमें अब तक कुल 631 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा875 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 81 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। (जिला कवर्धा से 17, बालोद से 11, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव व रायपुर से 09-09, कोरबा व जशपुर से 05-05, गरियाबंद 04, जांजगीर से 02, बलौदाबाजार से 01)
राज्य में आज कुल 67 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है। (जिला कोरबा से 13, बेमेतरा से 10, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 09, बिलासपुर से 08, कवर्धा से 05, रायपुर से 04, दुर्ग व बलरामपुर 03-03, दंतेवाड़ा से 02, कोरिया से 01)। आज पाए गए मरीज की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
वर्तमान में 57256 यात्री/व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं।
प्रदेश में कुल 20155 क्वारंटाइन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 662718 जिनमें वर्तमान में
कुल 152786 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है।
आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 180 यात्री अन्य राज्यों से छ.ग. आए है।
आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5184 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।
Source-
आज कुल 67 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 81 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/1nj0kQ9336
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 13, 2020
No comments