उदयपुर/कांग्रेस पार्टी द्वारा उदयपुर में होने वाले तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ से बस्तर के सांसद दीप...
उदयपुर/कांग्रेस पार्टी द्वारा उदयपुर में होने वाले तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ से बस्तर के सांसद दीपक बैज होटल ताज अरावली उदयपुर पँहुच चुके है,इस तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में शामिल होने अन्य राज्य सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,साँसद,विधायक सहित कई मंत्री और वरिष्ठ नेता उदयपुर पँहुचे हैं.विदित हो कि,कांग्रेस का यह चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक चलेगा।जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व कॉंग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित शिविर में कांग्रेस के 400 से अधिक दिग्गज शिरकत करने उदयपुर पँहुचे हैं।
ज्ञात हो की बस्तर सांसद दीपक बैज उदयपुर के होटल ताज अरावली में होने वाले चिंतन शिविर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य और देश के कई मुद्दो पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
उदयपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए बस्तर के सांसद बैज ने कहा कि उदयपुर में होने वाले नव संकल्प चिंतन शिविर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य और देश के कई मुद्दों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चर्चा करेंगे।नव संकल्प चिंतन शिविर में अर्थव्यवस्था के लगातार पतन,बढ़ती आर्थिक विषमता,महंगाई और कृषि क्षेत्र को कुछ चुनिंदा समूहों के हवाले करने के गहरे षड्यंत्र पर भी पार्टी द्वारा विचार विमर्श होगा।इस दौरान आने वाले दिनों में कांग्रेस केंद्र सरकार की योजनाओं के विरोध की तैयार करती नजर आएगी और सड़क पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करती नजर आएगी। गौरतलब है कि पार्टी चिंतन शिविर13 मई को सोनिया गांधी के संबोधन से शुरू होगा और राहुल गांधी के भाषण से खत्म होगा।




No comments