स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के शासकीय पं.ज.ला.नेहर कला एवं विज्ञान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में आज शुक्रवार को जिला स्तरीय अंतर म...
स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के शासकीय पं.ज.ला.नेहर कला एवं विज्ञान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में आज शुक्रवार को जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला थे तथा अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.पी.चन्द्रवंशी ने की। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से उच्च शैक्षणिक संस्थानो में चार स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रथम स्तर पर 15 नवम्बर 2022 तक जिले के सभी महाविद्यालयों में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तदोपरांत जिले के चिन्हित महाविद्यालय में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्ला ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी दर्ज करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 01 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले विद्यार्थी 08 दिसम्बर 2022 तक फार्म 6 भरकर अपना पंजीकरण करावे तथा आगामी वर्ष 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम के दौरान फार्म 6 के माध्यम से अग्रिम आवेदन करें, ताकि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत नाम दर्ज कर मतदाता फोटो परिचय पत्र जारी किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य पी.पी.चन्द्रवंशी ने भी अपने उद्बोधन में मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम में भागीदारी निभाने की अपील की।भाषण प्रतियोगिता में शासकीय पं.ज.ला.नेहर कला एवं विज्ञान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा के छात्र मनीष वर्मा बीकाम द्वितीय ने प्रथम तथा समाधान महाविद्यालय बेमेतरा के छात्र बिरेन्द्र कुमार यदु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्हे क्रमशः प्रशस्ति पत्र सहित नगद राशि 4000 एवं 3000 रू. प्रदान किया गया। इलेक्शन क्विज में शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला के छात्र भोजराम पाटिल, बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम तथा शासकीय महाविद्यालय साजा के छात्र योगेश वर्मा, एम.ए. ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, उन्हे प्रशस्ति पत्र एवं चार-चार हजार रूपये नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशवास राव मस्के के हस्ते संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला स्तर पर भाषण स्पर्धा में प्रथम आने वाले एवं इलेक्शन क्विज के विजेता दो विद्यार्थियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर सरस्वती चौहान, निर्मल कुमार एवं कमलेश दुबे शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ.डोशन साहू, जितेन्द्र बारले एवं आभार प्रदर्शन स्वीप नोडल प्रोफेसर डॉ.कमलेश दुबे ने किया। कार्यक्रम में निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव, स्वीप नोडल प्रोफेसर नम्रता पाण्डे, लक्ष्मीनारायण, भोजराज कपुर, सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
No comments