दंतेवाड़ा जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार व जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए कटेकल्याण के...
दंतेवाड़ा जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार व जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए कटेकल्याण के साप्ताहिक हाट बाजार में शिविर आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चार वर्षों की प्राप्त उपलब्धियों और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार कर रही इन चार वर्षों में किये गए सेवा, जतन की झलकियां को छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से हाट बाजारों में प्रदर्शित किया जा रहा है। बाजार स्थल पर आए हुए लखापाल के सोमडू कड़ती, रमेश, लखमा ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए योजनाओं की जानकारी ली। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित पुस्तकों, पाम्पलेट का निशुल्क वितरण किया गया। प्रदर्शनी में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य शासन की योजनाएं जैसे गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, कृष्ण कुंज योजना के तहत उपयोगी वृक्षों का रोपण एवं अमूल्य विरासत का संरक्षण तथा बिजली बिल हाफ योजना की जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिकाओं एवं पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं।
No comments