Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सूने मकान में चोरों का धावा, 2.75 लाख नगदी और सोने की चोरी

 कांकेर. शहर में एक बार फिर चोरों ने धावा बोला है. चोरों ने शहर के एकता नगर में सूने मकान से लगभग 2 लाख 75 हजार रुपए नगदी रकम और सोने की चोर...


 कांकेर. शहर में एक बार फिर चोरों ने धावा बोला है. चोरों ने शहर के एकता नगर में सूने मकान से लगभग 2 लाख 75 हजार रुपए नगदी रकम और सोने की चोरी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार कांकेर शहर के एकता नगर में रहने वाले महेश्वरी परिवार के सभी सदस्य एक कार्यक्रम में शामिल होने केशकाल गए हुए थे. सुबह 9 बजे घर वापस लौटने के पर देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और घर के सभी कमरों के सामान फैले हुए थे.

चोरों ने आलमारी व अन्य जगहों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लगभग 2 लाख 75 हजार रुपए के नगदी रकम, 1 सोने का सिक्का व चांदी की चोरी की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

चोरों ने घर के सभी कमरों में चोरी का प्रयास किया है, जिन्होंने भगवान को भी नहीं बख्सा है. भगवान की पूजा में उपयोग होने वाले चांदी के बर्तन और एक हजार की नगदी की भी चोरी की है


No comments