Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जगदलपुर : सुबरी को गोधन न्याय योजना से मिला आर्थिक लाभ

   जगदलपुर, 28 जून 2023 गोधन न्याय योजना ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बस्तर जिले के तोकापाल विकासख...

  जगदलपुर, 28 जून 2023

गोधन न्याय योजना ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बस्तर जिले के तोकापाल विकासखंड के ग्राम पंचायत नैननार निवासी सुबरी कुडामी ने भी गोधन योजना से आर्थिक लाभ प्राप्त की है। मुख्यतः कृषि कार्य करने वाले परिवार से तालुक रखने वाली सुबरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा सुराजी ग्राम योजना अन्तर्गत संचालित योजना गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत गोबर विक्रेता एवं गोबर से खाद निर्माण का कार्य करती हूँ। उसने गोठान नैननार में 13095 क्विंटल गोबर बेच कर राशि 26190 रुपये और गोबर खाद से निर्माण कर 17698 रुपये लाभांश सहित योजना से कुल आय 56983 रुपये प्राप्त कर चुकी है।

सुबरी कुडामी ने बताया कि परिवार में पति और 5 बच्चे हैं। इस योजना से प्राप्त राशि का उपयोग घरेलू खर्च, बच्चों की पढ़ाई में किया। इस योजना से मिले आर्थिक लाभ से अपने आप को स्वावलंबी महसूस कर रही हूँ। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन को आभार व्यक्त किया।

No comments