Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर होगा विद्यार्थियों का चयन

  बलौदाबाजार,11 जुलाई 2023 कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन बलौदाबाजार- भाटापारा द्वारा जिला खनिज न्यास के सहयोग से विगत 2 ...

 


बलौदाबाजार,11 जुलाई 2023

कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन बलौदाबाजार- भाटापारा द्वारा जिला खनिज न्यास के सहयोग से विगत 2 वर्षो से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों के लिए नवप्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जिसके तृतीय बैच की कक्षाएं 26 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी एवं इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 21 जुलाई तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाए गये है। निःशुल्क कोचिंग में अध्ययन के लिए न्युनतम योग्यता किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी भी कोचिंग में अध्ययन का लाभ ले सकते है। कोचिंग में अध्ययन के लिए आवेदन फार्म संस्था के संचालन प्रभारी एवं शिक्षकगण तथा विकासखण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकते है। आवेदन फार्म के साथ स्नातक की अंकसूची की छायाप्रति तथा स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी स्नातक द्वितीय वर्ष की अंकसूची की छायाप्रति के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति तथा 01 फोटो संलग्न करना अनिवार्य है।आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा करने के लिए कार्यालय विकासखण्ड शिक्षाधिकारी में सहा. वि.शि. अधि. कैलाश कुमार साहू मो 89592- 07793,कोचिंग संचालन प्रभारी राजेन्द्र कुमार मानिकपुरी मो.90392- 67277 सतेन्द्र कुमार बांधे मो. 8839587187 युगल किशोर वर्मा मो. 9985201661 से सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन फार्म सीधे कोचिंग संचालन समय प्रातः 06 से 09 बजे कोचिंग स्थल में भी प्राप्त एवं जमा किये जा सकते है। उक्त कोचिंग का संचालन संयुक्त कार्यालय के कलेक्टर सभा कक्ष में प्रतिदिन प्रात:06 बजे से 9 बजे तक आनलाईन एवं आफलाईन के माध्यम से किया जाता है। उक्त कोचिंग मे आनलाइन के माध्यम से सिमगा,पलारी एवं भाठापारा वि.ख. के विद्यार्थी भी शामिल होते है। विद्यार्थियों का चयन पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर होगा।


No comments