Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हेलो जिंदगी अभियान

  रायपुर, 29 अगस्त 2023  सामाजिक संस्था नवसृजन मंच और महंत कालेज के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए...

 


रायपुर,29 अगस्त 2023

 सामाजिक संस्था नवसृजन मंच और महंत कालेज के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान हेलो जिंदगी के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न हुआ 


आयोजन में डीएसपी ललिता मैहर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिसे कभी आदतन नहीं होने देना चाहिए किसी भी प्रकार के नशे के दुष्परिणाम सामने आते ही पूरा परिवार समाज खत्म हो जाता है उन्होंने कहा की सभी को यह शपथ लेनी चाहिए की ना नशा करेंगे और ना नशा करने देंगे उनके द्वारा छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब में नशे के कारण और प्रभाव को बखूबी समझाया गया वहीं आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हर व्यक्ति के लिए सामाजिक और मानसिक रूप से शारीरिक रूप से घातक है इससे सभी को दूर रहना चाहिए उनका कहना था कि किसी भी स्वरूप में नशे को स्वीकार करना जिंदगी से खिलवाड़ करने के समान है आयोजन में नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा की समाज को स्वस्थ बनाने के लिए नशे की बुराई को दूर करना चाहिए जब तक आप नशे से दूर हैं तरक्की की मार्ग में आगे बढ़ते रहते हैं लेकिन नशे के आगोश में आने के बाद जिंदगी के मायने बदल जाते हैं इसलिए परिवार के टूटने से बचाने के लिए नशे से दूर रहना चाहिए हम सभी को मिलकर अभियान चलाना चाहिए और नशे करने वाले लोगों को समझाइए देना चाहिए

उल्लेखनीय है की राजधानी के  गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में आज रायपुर पुलिस और सामाजिक संस्था नवसृजन मंच के संयुक्त तत्वाधान में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम में महाविद्यालय के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नशा न करने की शपथ ली इस दौरान आयोजक संस्थाओं के वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को नशे के कारण होने वाले प्रभाव से अवगत कराया आयोजन में मुख्य रूप से रायपुर पुलिस में डीएसपी ललिता मेहर नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा महंत कालेज के प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी नवसृजन मंच के सचिव कांतिलाल जैन सामाजिक कार्यकर्ता मनदीप सिंह, रंजन नाग,प्रिया सिंह, सुनीता चंसोरिया आदि उपस्थित थे

No comments