आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक ली, जिसमें उन्होंने ”कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध” अभियान चलाने के निर्देश द...
आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक ली, जिसमें उन्होंने ”कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध” अभियान चलाने के निर्देश दिए और प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश जारी किया, मुख्यमंत्री द्वारा कुष्ठ रोगियों के हित में कुछ घोषणाएं भी की गई साथ ही प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए, मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा स्वास्थ्य अमला
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों से कहा कि जगदलपुर और बिलासपुर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को फरवरी तक पूर्ण कर लें, क्योंकि मार्च के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे, अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए 108 एंबुलेंस सुविधा को दुरुस्त करने को कहा, आधे घंटे के अंदर मरीज तक एंबुलेंस पहुंचने चाहिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही जेनेरिक दवाइयों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जेनेरिक दवाइयां सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में भी उपलब्ध हो, मरीजों को भी सिर्फ जेनेरिक दवाइयां ही लिखी जाएं,
चिकित्सा शिक्षा विभाग की इस बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव रेनू पिल्ले समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
No comments