दंतेवाड़ा 4 मार्च 2024 | दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम में बीते दिनों हारम संकुल के माधोपारा शाला के न्योता भोजन में शामिल हुए कलेक्टर ...
दंतेवाड़ा 4 मार्च 2024 | दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम में बीते दिनों हारम संकुल के माधोपारा शाला के न्योता भोजन में शामिल हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी एवं सभी बच्चे आत्मीयता से भोजन किये, साथ ही बच्चों से खेलकूद एवं पढ़ाई के में चर्चा की। इस दौरान बच्चों के द्वारा कलेक्टर से खेल सामग्री की मांग की गई। इस पर कलेक्टर के द्वारा बच्चों की त्वरित मांग पूरी करते हुए व्हालीबॉल, नेट एवं अन्य खेल सामग्री शाला में भिजवाया गया।
No comments