Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

आईपीएल व महादेव एप के सटोरियों पर पुलिस की पैनी नजर

  भिलाई, 22 मार्च 2024 । दुर्ग जिले में कानून व्यवस्था को और चुस्त और दुरूस्त करने के लिए राज्य सरकार ने दुर्ग जिले में चार एडिशनल एसपी क्रा...

 

भिलाई, 22 मार्च 2024 । दुर्ग जिले में कानून व्यवस्था को और चुस्त और दुरूस्त करने के लिए राज्य सरकार ने दुर्ग जिले में चार एडिशनल एसपी क्राईम डीएसपी की पदस्थापना कर दी है। सभी अपना अपना कार्यभार संभाल लिये है। अब क्षेत्र के साथ साथ होली व चुनावी समर की नब्ज को टटोलने में जुट गये हैं, चुनाव के साथ साथ इस त्यौहारी सीजन में गुण्डे बदमाशों की नब्ज टटोलने का काम भी ये सभी पुलिस अफसर करना प्रारंभ कर दिये है। साथ ही आज से प्रारंभ हो रहे आईपीएल मैच में दाव लगाने वाले सटोरिये, गूगी पर भी इन सभी पुलिस अधिकारियों की व उनके टीम की पैनी नजर रहेगी। बहुचर्चित महादेव सट्टा एप जो कि कांग्रेस सरकार में भाजपा नेताओं की नजर में बडा ही चर्चित व आरोप प्रत्यारोप वाला विषय था, इसमें ईडी से लेकर लोकल पुलिस तक इस महादेव सट्टा एप के आरोपियों को अन्य प्रांतों से पकडकर लाकर लाखों करोडों रूपये एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक को सीज करने में पुलिस को सफलता मिली थी। महादेव एप्प इतना चर्चित हुआ कि कांग्रेस की सरकार को राज्य से पदमुक्त करवा दिया और भाजपा के स्थानीय नेताओं से लेकर केन्द्रीय मंत्रियों तक ईडी, आईटी, व लोकल पुलिस के माध्यम से लगातार महादवे एप से जुडे लोगों पर व उन्हें संरक्षण देने वाले नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से जरा भी नही चुके। लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता मे आने के बाद अब महादेव एप व उससे जुडे लोगों पर किसी भी तरह का शिकंजा केन्द्र व राज्य की सरकार नही कस पा रही है।  वहीं आईपीएल मैच जिसमें लाखों करोडों का  दाव सटोरिये लगाते हैं, अब उन्हें दुर्ग जिले में पदस्थ पुलिस के अफसर उन्हें पकडपाने में कितना सफल होंगे ये तो वक्त ही बतायेगा। दुर्ग जिले में एएसपी शहर दुर्ग क्ष्ेात्र की कमान अभिषेक झा भिलाई शहर जिसमें भिलाई नगर व छावनी सब डिविजन की कमान नवपदस्थ सुखनंदन राठौर, एएसपी क्राईम रिचा मिश्रा व क्राईम डीएसपी  हेमप्रकाश नायक जैसे सुलझे  अफसरों को दुर्ग में पोस्टिंग की गई है, लेकिन सटोरिये व महादेव एप से जुडे लोगों पर इन अधिकारियों व उनकी टीम का शिकंजा कितना कसा जायेगा ये समय ही बतलायेगा। 

No comments