Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

इस वर्ष अप्रैल और मई में पड़ेगी तेज धूप

रायपुर, 12 मार्च 2024। प्रदेश में मार्च महीने की शुरुआत से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि दोपहर होते ही लोग घरों से ...

रायपुर, 12 मार्च 2024। प्रदेश में मार्च महीने की शुरुआत से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि दोपहर होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे है. इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च से एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा. इस दौरान कई जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि मंगलवार 12 मार्च को प्रदेश का मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विज्ञानी HP चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में 5.8 किमी ऊंचाई पर 60 डिग्री पूर्व व 30 डिग्री उत्तर में है. इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमिक रूप से बढ़ोतरी की संभावना है. इस वर्ष अप्रैल और मई भी तपाने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले करीब 15 सालों में इस साल ऐसा हुआ है कि दिसंबर-जनवरी महीने में एक भी दिन शीतलहर का नहीं चली. जिसके बाद अब दिन और रात के तापमान में लगातार हल्‍की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि एक बात अच्छी है कि गर्मी ज्यादा पड़ने से आने वाले समय में बारिश भी अच्छी होने की उम्मीद होती है.

No comments