Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

एयरपोर्ट पर सचिन पायलट का भव्य स्वागत

  रायपुर, 21 मार्च 2024 । छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ...

 

रायपुर, 21 मार्च 2024 । छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. आज वे जांजगीर में कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होंगे. वहीं बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. कल रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस के खाते सील कर रही है. कांग्रेस को चुनाव में रोकने की कोशिश हो रही है. आयकर का नोटिस देना, प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई कर रही है. लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. प्रमुख विपक्षी दल पर अंकुश लगाया जा रहा है. निर्वाचन आयोग को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. प्रत्याशियों को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शेष सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित किये जाएंगे. जो प्रत्याशी घोषित हैं उनका जबरदस्त प्रचार चल रहा है. छत्तीसगढ़ में इस बार पहले से कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम आएगा.

No comments