Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

लोकसभा चुनाव में लगेंगे 12 हजार बस-ट्रक, अधिग्रहण शुरू...

रायपुर । लोकसभा चुनाव के लिए वाहन अधिग्रहण शुरू हो गया है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ल...

रायपुर । लोकसभा चुनाव के लिए वाहन अधिग्रहण शुरू हो गया है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस लाइन से 70 बसों के अलावा डेढ़ सौ माल वाहक वाहन अधिग्रहण कर गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। परिवहन विभाग के अफसर के मुताबिक राज्य में होने वाले तीन चरण के मतदान के लिए 12 हजार वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा।

राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराने सुरक्षा बल भी पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को अर्ध सैनिक बलों की 40 कंपनी रायपुर पहुंची। रायपुर पहुंचे अर्ध सैनिक बलों को प्रथम चरण चुनाव कराने बस्तर के लिए रवाना किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से बस्तर में वहां पहले से तैनात पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों के अलावा अतिरिक्त बल भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। जिन स्थानों में मतदान होना है, वहां पहले से फोर्स तैनात किए जाएंगे।

राज्य में जब मतदान होगा, उस समय विवाह का सीजन रहेगा। शादी के सीजन होने की वजह से ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवाजाही बढ़ जाएगी। चुनाव में वाहनों के अधिग्रहण करने की वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पहुंचने परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

सबसे ज्यादा बसों का अधिग्रहण

लोकसभा चुनाव कराने जिन वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है, उनमें सबसे ज्यादा संख्या बसों की है। जिन वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा, उनमें छह हजार बस शामिल हैं। इसके साथ ही चुनाव कार्य कराने में लगे अफसर कर्मियों के लिए साढ़े तीन हजार कार, जीप का अधिग्रहण किया जाएगा। साथ ही ढाई हजार मालवाहक वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा।


No comments