Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कैंसर से फौजी की मौत, कई दिनों से जूझ रहा था इस बीमारी से

बलौदाबाजार। जिले के विकासखंड कसडोल के ग्राम बगार निवासी सेना का जवान मृतक जवान छन्नू लाल यादव पिता हरीश चंद यादव उम्र 38 का पार्थिव शरीर सेन...

बलौदाबाजार। जिले के विकासखंड कसडोल के ग्राम बगार निवासी सेना का जवान मृतक जवान छन्नू लाल यादव पिता हरीश चंद यादव उम्र 38 का पार्थिव शरीर सेना द्वारा गृह ग्राम लाया गया। मृतक जवान कैंसर की बीमारी से काफी समय से जूझ रहा था। उनका इलाज काफी समय से पंजाब के चंडीमंदिर हॉस्पिटल में चल रहा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान भारतीय सेना के सैनिक पद पर 2006 बैच के 655 बटालियन मे भर्ती हो होकर देश सेवा कर रहा था। मृतक जवान पंजाब के पटियाला में पोस्टेड था इधर मृतक के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम बगार लाकर सेना द्वारा ससमान श्रद्धांजलि दी गई। शव यात्रा के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण सहित पुलिस लाईन के जवान के अलावा कसडोल पुलिस मौजूद रहीं।


No comments