Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

दिव्यांग मतदाता को व्हीलचेयर में लेकर पोलिंग बूथ पहुंचे कलेक्टर

  नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी और अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने आज मतदान दिवस 19 अपै्रल को लोकसभा निर्व...

 

नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी और अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने आज मतदान दिवस 19 अपै्रल को लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्र कुम्हारपारा, ब्रेहबेड़ा, बंगलापारा, सिंगोड़ीतराई, बखरूपारा, फारेस्ट कॉलोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र क्रमांक 47 फारेस्ट कॉलोनी में दिव्यांग मतदाता 69 वर्शीय श्रीमती गायत्री बाई को व्हीलचेयर में लेकर मतदान केन्द्र पहुंचाया। इस अवसर पर मतदान केन्द्र में मतदान करने आये मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपके पड़ोसी मतदाताओं को भी शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। निरीक्षण के पश्चात मतदान केन्द्र क्रमांक 50 सिंगोड़ीतराई पहुंच कर मतदान केन्द्र में छाया, पेयजल इत्यादि का जायजा लिया। उनके द्वारा ग्राम पंचायत ब्रेहबेड़ा के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला पहुंचकर मतदान केन्द्र का अवलोकन करते हुए दिव्यांग मतदाता जयसिंग सलाम से चर्चा करते हुए अपने गांव के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए घर घर जाकर मतदान केन्द्र तक लाने ले जाने के लिए दिव्यांग रथ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी रथ से सरगीपाल निवासी दिव्यांगजन जयसिंग सलाम को मतदान केन्द्र तक पहुंचा कर मतदान कराया गया और वापस घर तक पहुंचाया गया। जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों में भी माताएं अपने बच्चों को गोद में लेकर मतदान केन्द्र पहुंुच कर मतदान किये। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर में पहुंच कर मतदान किये, 80 प्लस, प्रथम बार युवा मतदाता, थर्ड जेन्डर मतदाता सहित सभी वर्ग के मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किये।

कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा मतदान केन्द्र ब्रेहबेड़ा का निरीक्षण पश्चात कुम्हारपारा के संगवारी मतदान केन्द्र क्रमांक 59 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले में 127 मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 10 संगवारी मतदान केंद्र, 05 युवा, 01 दिव्यांग और 05 आदर्श मतदान केंद्र केंद्र बनाया गया है। 16 अपै्रल को 33 अति संवेदनशील एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया है। गुरुवार को जिले के 94 मतदान दलों को रवाना किया गया है। जिले में कुल मतदाताओं कीे संख्या 89 हजार 301 है, जिसमें से पुरूश मतदाता 42 हजार 670 और महिला मतदाता 46 हजार 628 हैं तथा अन्य 03 मतदाता हैं। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान दिवस के अवसर पर जिले में दिव्यांग मतदान केन्द्र सिंगोड़ीतराई सहित आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी मतदान केन्द्र और युवा मतदान केन्द्र में जिले के मतदाता बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। निरीक्षण के समय 11 बजे तक जिले में मतदान 27.80 प्रतिशत हुआ था। निरीक्षण के दौरान उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मरड़वार एवं निर्वाचन संबंधी अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments