Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

शहर से लेकर गांव-गांव में स्वीप कार्यक्रम आयोजित

महासमुंद ।  जिले में शहर से लेकर गांव-गांव में स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व के बारे में लगातार बताया जा रहा है।...

महासमुंद ।  जिले में शहर से लेकर गांव-गांव में स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व के बारे में लगातार बताया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रभात मलिक एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी  एस. आलोक के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे के मार्गदर्शन में नगर के ऐसे बूथ जिन पर विगत निर्वाचन में सबसे कम मतदान हुआ आज उन पर मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज राम प्राथमिक पाठ शाला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्वच्छता दीदीयो द्वारा मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन, बैनर के माध्यम से वार्ड वासियों को जागरुक किया गया। स्वच्छ भारत मिशन की सुपरवाइजर रमा महानंद  द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर 26 अप्रैल को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुये संकल्प पत्र में हस्ताक्षर कराये गये। इस अवसर पर समस्त स्वच्छता दीदी वार्डवासी उपस्थित थे।

No comments