Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जिपं सीईओ ने किया रात्रिकालीन स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

  महासमुन्द । जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने कई अभिनव पहल की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में जि...

 

महासमुन्द । जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने कई अभिनव पहल की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में जिले में पहली बार  रात्रिकालीन स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का स्थानीय मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है। इसी क्रम में 4 अप्रैल को विकासखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एस. आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी जिला स्वीप समिति महासमुन्द ने किया। उन्होंने कहा मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विकासखंड एवं जिला स्तर पर किया जा रहा है। जिनमें से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी एक है। प्रारंभिक तौर पर यह प्रतियोगिता पांचो विकासखंड में संचालित हो रहा है। आगामी 12 अप्रैल को जिला स्तर पर विभिन्न विकासखंड से विजयी टीम भाग लेंगे। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 12000 रूपये एवं द्वितीय पुरस्कार 8000 रूपये रखा गया है।

शुभारंभ अवसर पर  जिला परियोजना अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रेखराज शर्मा तथा जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने संबोधित किया और खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया। इसके पूर्व सभी खिलाड़ियों का मतदाता बैच लगाकर स्वागत किया गया और उपस्थित समस्त खिलाड़ी एवं जनसमुदाय ने अनिवार्य मतदान की शपथ ली।

इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी मनोज धृतलहरे, डीपीओ एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रेखराज शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कमल नारायण चंद्राकर, बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा, नगर पालिका से दिलीप चंद्राकर, नवाब बख्श एवं विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी हिरेंद्र साहू, सेवन दास मानिकपुरी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पहला मैच रोमांचक रहा

पहला मैच शाम 7 बजे स्काई किंग 11 वर्सेस बीटीआई 11 के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्काई किंग ने 8 ओवर में 96 रन बनाएं। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीटीआई 11 की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई, बिहारी शर्मा ने दो ओवर में चार विकेट लेकर के मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया इस प्रकार यह मैच स्काइ किंग 11 ने जीता।

दूसरा मैच सेजेस हिंदी वर्सेस जुड़वा 11 के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए सेजेस हिंदी ने 8 ओवर में 73 रन का स्कोर बनाया, जिसे जुड़वा 11 ने बिना किसी विकेट खोए आसानी से यह मैच को अपना नाम कर लिया।

No comments