Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Wednesday, August 20

Pages

बड़ी ख़बर

वृद्ध की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर में रहने वाले वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई। देर शाम स्वजन उनकी तलाश में खेत की ओर गए तो खून से लथप...

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर में रहने वाले वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई। देर शाम स्वजन उनकी तलाश में खेत की ओर गए तो खून से लथपथ लाश मिली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए पुलिस ने डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया था। पुलिस डाग रोजी घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर रहने वाले संदेही के घर भागते हुए पहुंची। इसके बाद पुलिस फरार संदेही की तलाश कर रही है।

सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर में रहने वाले वाले कुशल साहू(70) किसान थे। मंगलवार की शाम वे खेत में पानी देखने के लिए गए थे। इसके बाद वे घर नहीं आए। इस पर स्वजन देर शाम उनकी तलाश में निकले। खेत में उनकी खून से सनी लाश मिली। स्वजन ने गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। किसी ने गले में धारदार हथियार से हमला कर वृद्ध की हत्या की थी। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी। साथ ही मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया। पुलिस डाग रोजी घटना स्थल से भागते हुए सीधे एक किलोमीटर दूर रहने वाले कुशल साहू के बेटे दीपक के घर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि दीपक अपने घर से फरार है। पुलिस उसे संदेही मानकर तलाश कर रही है।

गांव के लोगों ने बताया कि कुशल साहू का अपने बेटे दीपक से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। तीन-चार दिन पहले भी बाप-बेटे के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान गांव के लोगों ने दोनों पक्ष को समझाइश देकर मामला शांत कराया। इधर घटना के बाद से संदेही दीपक अपने घर से फरार है। पुलिस की टीम ने गांव के लोगों से उसके संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाई है। इसके आधार पर पुलिस की टीम अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है।


No comments

छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली

स्कूटी सवार बुजुर्ग की ट्रक की टक्कर से मौत, तुमगांव ओवरब्रि...

ग्रामीणों को अब निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति मिलेग...

काटन-कोसा की साड़ियां और सूट की महिलाओं में जबरदस्त मांग

पुरानी रंजिश में बदला – 9वीं के छात्रों ने चाकू से किया वार

मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था में सुशासन की...

मुख्यमंत्री साय ने गजेंद्र यादव, श्री गुरु खुशवंत साहेब एवं...

राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत...

दो दिवसीय प्रतियोगिता में 250 प्रशिक्षक और शिक्षक देंगे मार्...

गांव से शहर तक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार – मुख्यमंत्री सा...