Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अवैध मुरुम खदान धसकने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत

  गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिले में अवैध मुरुम खदान धंसने से 3 मजदूर दब गए। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र क...

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिले में अवैध मुरुम खदान धंसने से 3 मजदूर दब गए। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

दरअसल सोमवार को गौरेला थाना क्षेत्र के दर्री गांव में कुछ श्रमिक मुरूम की अवैध खदान पर असुरक्षित तरीके से मुरूम मिट्टी निकाल रहें थे। तभी खदान का एक हिस्सा श्रमिकों के ऊपर धसक गया और मजदूर उसमे दब गए। घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों ने 2 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जबकि एक मजदूर दीनू गोंड निवासी दर्री की मौके पर मौत हो गई।

वहीं दोनो घायल मजदूर प्रीतम सिंह और मुकेश सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

No comments