Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सूने मकान का ताला तोडक़र जेवर चोरी

दुर्ग।  घर में ताला लगाकर परिवार सहित बिलासपुर जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर में रखे लाखों रुपए के स...

दुर्ग।  घर में ताला लगाकर परिवार सहित बिलासपुर जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लुदुर प्रसाद सोनकर निवासी वार्ड 58 उरला ओम नगर ठेकेदारी का काम करता है। 29 मई की शाम को वह अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित अपने दामाद के घर बिलासपुर गया हुआ था। 2 जून को वापस आया तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था। कमरे का सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात आरोपी ने पेटी में रखे एक सोने का लॉकेट वाला मंगलसूत्र, मांग टीका, सोने की नथ, सोने का हार, चांदी का करधन दो नग, 10 जोड़ी पायल सहित नगदी रकम की चोरी कर ली।

चोरी गये सामान की कुल कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


No comments