Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

विधायक गजेंद्र ने सुनी मोदी के मन की बात

  दुर्ग। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 111वें संस्करण में कहा कि मैं आज देशवासियों को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे संविध...

 

दुर्ग। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 111वें संस्करण में कहा कि मैं आज देशवासियों को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है।

लोकसभा चुनाव के बाद पुन: कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। दुर्ग विधानसभा के सभी मंडल स्तर पर मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक, सामयिक और योग दिवस के सफलतम आयोजन पर बात किये। शीतला चंडी मंदिर मंडल द्वारा वार्ड 09 गिरधारी नगर में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में शहर विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए। पूर्व पार्षद के यहां प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। मोदी जी ने कहा की मन की बात' का जो आत्मा है देश में, समाज में, हर दिन अच्छे काम, निस्वार्थ भावना से किए गए काम, समाज पर सकारात्मक असर डालने वाले काम निरंतर चलते रहे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद आज अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम, 'मन की बात' फिर से शुरू किया। पीएम मोदी की आखिरी 'मन की बात' चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले 25 फरवरी को प्रसारित हुई थी। 

इस दौरान पार्षद शेखर चंद्राकर, पूर्व पार्षद ज्ञानेश ताम्रकार, दिनेश, शम्भू पटेल , अनूप गटागट, नीलेश नालोडे, विजय साहू बंटी चौहान, गोपू पटेल, दिनेश्वरी, मीनाक्षी महोबिया, गीता सोनी, सरोज राजपूत, पूजा पटेल, सरोज चंद्राकर उपस्थित रहे।


No comments