Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ट्रैक्टर स्लिप होकर पलटा, नीचे दबकर चालक की मौत।

बेमेतरा। बेमेतरा के ग्राम उमराव नगर में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर वापस लौट रहे चालक की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मामले ...

बेमेतरा। बेमेतरा के ग्राम उमराव नगर में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर वापस लौट रहे चालक की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। यह पूरा मामला थानखम्हरिया थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव उमरावनगर के तालाब के किनारे ट्रैक्टर चलाते हुए आ रहा युवक दोमेन्द्र यादव पिता तुलाराम यादव उम 25 साल ट्रैक्टर के स्लिप होकर पलटने पर वाहन के नीचे दब गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को बाहर निकालकर गंभीर हालत में थानखम्हरिया अस्पताल पहुंचाया, जहा पर डॉक्टरों ने उसके मौत होने की पुष्टि कर दी।

पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव का डॉक्टर से पीएम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता शंकर यदु की सूचना पर वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण स्वयं दबने से मौत होने पर धारा 304 के तहत मामला कायम किया है।


No comments