रायपुर। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए अब लिखित परीक्षा व्यापमं से अयोजित की जाएगी। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की आर से इसके लिए व्यापमं को प्...
रायपुर। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए अब लिखित परीक्षा व्यापमं से अयोजित की जाएगी। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की आर से इसके लिए व्यापमं को प्रस्ताव भेजा गया है। 22 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछले साल 151 पोस्ट के लिए यह वैकेंसी निकली थी। बड़ी संख्या में आवेदन मिले थे। शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा के आधार पर 2934 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए चिंहित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक व्यापमं से होने वाली लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। इसके बगैर वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस मामले में पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवारों की होगी। इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं होगा। अधिकारियों का कहना है कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने वन विभाग की वेबसाइट पर पूर्व में जो आवेदन किया है उसमें कोई संशोधन नहीं होगा।
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन और जिला चयन के लिए आवेदन 23 अगस्त से किए जा सकेंगे। जबकि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 8 सितंबर की रात 11.59 बजे तक है। परीक्षा की संभावित तारीख 22 सितंबर है। सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे परीक्षा होगी। इसके लिए रायपुर व बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
No comments