Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Wednesday, August 13

Pages

बड़ी ख़बर

ड्रोन परियोजना से महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर

रायपुर। केंद्र सरकार की नमो ड्रोन परियोजना से छत्तीसगढ़ की बिहान परियोजना से जुड़ी महिलाओं को रोजगार के नए-नए अवसर सुलभ हो रहे है। जिसके चलते ...

रायपुर। केंद्र सरकार की नमो ड्रोन परियोजना से छत्तीसगढ़ की बिहान परियोजना से जुड़ी महिलाओं को रोजगार के नए-नए अवसर सुलभ हो रहे है। जिसके चलते आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर हो रही हैं। नमो ड्रोन योजना के तहत ग्राम पोंडी की  सीमा वर्मा और चोरभट्ठी कला की प्रितमा वस्त्रकार सफलता पूर्वक ड्रोन चलाकर खेतों में नैनों यूरिया का छिडकाव कर रहीं है। इससे किसानों के समय और कृषि लागत की बचत हो रही है। इन महिलाओं से अन्य महिलाएं भी प्रेरित हो रही है।

केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण की इस योजना के तहत सीमा वर्मा और प्रितमा वस्त्रकार को योजना के तहत ड्रोन दिया गया है। ड्रोन देने से पहले ग्वालियर में इन महिलाओं को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं ने बताया कि ड्रोन के जरिए प्रति एकड़ में नैनो यूरिया के छिड़काव में 5 से 7 मिनट का समय लगता है जिससे किसानों के समय और कृषि लागत की बचत हो रही है। महिलाएं ड्रोन चलाकर आर्थिक रूप से सक्षम बन रही है। सुश्री सीमा वर्मा द्वारा अभी तक 85 एकड़ मे ड्रोन के माध्यम से छिड़काव कर 25500 की आय अर्जित की गई है। सीमा ने बताया कि ड्रोन से छिड़काव करने से किसानों को भी कृषि लागत में कमी आती है एक एकड़ में ड्रोन से छिड़काव का 300 रूपए लिया जाता है। ड्रोन परियोजना किसानों के भी लिए बेहद उपयोगी है।

बिलासपुर जिले के ग्राम बेलतरा की महिलाओं को राज्य शासन द्वारा ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ड्रोन दीदियों ने एक संगठन भी बनाया है। इस संगठन में 500 महिलाएं शामिल है। बेलतरा में 8 अगस्त गुरूवार को महिला-किसान उत्पादक संगठन की वार्षिक आमसभा रखी गई थी। जहां महिलाओं को ड्रोन चलने का प्रशिक्षण भी दिया गया। 


No comments

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को 611 करोड़ की सौगात, विकास को मिलेगी...

छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग : युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण का...

एसडीएम की सरकारी गाड़ी से टक्कर, 5 माह की गर्भवती महिला की म...

ऑनलाइन मीटिंग में ‘पॉर्न’ चलाने वाले पर साइबर पुलिस का शिकं...

राज्यभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री र...

धमतरी ढाबा कांड: मामूली विवाद में 3 दोस्तों की बेरहमी से हत्...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पायनियर की 10 साल की यात्र...

सीएम विष्णुदेव साय ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया, बढ़ाय...

राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल आने वालों को करोड़ों क...

मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ को मिला यूरिया और डीएपी का ...