Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

भाई ने मारा चाकू, कॉल नहीं करने पर हुआ उग्र

बिलासपुर। सरकंडा के खमतराई में रहने वाले युवक ने मोबाइल में रिचार्ज नहीं होने पर जीजा को फोन लगाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर छोटे भाई ...


बिलासपुर। सरकंडा के खमतराई में रहने वाले युवक ने मोबाइल में रिचार्ज नहीं होने पर जीजा को फोन लगाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर छोटे भाई ने मंझले भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

सरकंडा क्षेत्र के खमतराई में रहने वाले जितेंद्र सूर्यवंशी कारपेंटर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह वे मोहल्ले में निकले थे। सुबह करीब आठ बजे वे घर पहुंचे। घर पर उनका मंझला भाई धर्मेंद्र खून से लथपथ था। पूछने पर धर्मेंद्र ने बताया कि छोटे भाई दीपक ने उसे जीजा नरेश लास्कर को फोन लगाने के लिए कहा था। मोबाइल में रिचार्ज नहीं होने के कारण उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दीपक ने चाकू लाकर धर्मेंद्र की कनपटी पर वार कर दिया। इसके बाद उसने करीब 20 बार अलग-अलग जगहों पर वार किया। धर्मेंद्र किसी तरह जान बचाकर कमरे की ओर भागा। कमरे में जाकर उसने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकला। जितेंद्र ने घायल भाई को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उसने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

No comments