सारंगढ़ बिलाईगढ़ । वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से विगत सप्ताह बरमकेला ब्लॉक के वृद्ध वेणुधर पटेल और दिव्यांग अशोक साह ने मुलाकात कर बैसाखी और मो...
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से विगत सप्ताह बरमकेला ब्लॉक के वृद्ध वेणुधर पटेल और दिव्यांग अशोक साह ने मुलाकात कर बैसाखी और मोटराइज्ड सायकल की मांग किए थे। वित्त मंत्री चौधरी के निर्देश पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने कलेक्टोरेट परिसर में समाज कल्याण विभााग के माध्यम से ग्राम डभरा निवासी वेणुधर पटेल को बैसाखी और बड़े नावापारा के अशोक साह को मोटरराइज्ड सायकल प्रदान किया। इन सामग्रियों की वितरण हेतु उपलब्धता और उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी के द्वारा त्वरित रूप से किया गया।
No comments