Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

पुणे में एनसीपी के पूर्व कॉरपोरेटर की हत्या

पुणे में एनसीपी के एक पूर्व कॉरपोरेटर की हत्या कर दी गई है। रविवार रात को इस वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि देर रात साढ़े आठ ब...

पुणे में एनसीपी के एक पूर्व कॉरपोरेटर की हत्या कर दी गई है। रविवार रात को इस वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि देर रात साढ़े आठ बजे पुणे के नाना पेठ इलाके में बिजली गुल कर दी गई थी। उसके बाद अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की गई, स्थानीय लोगों के मुताबिक 5 से 6 राउंड गोलियां चलीं। उस गोलीबारी में ही एनसीपी के पूर्व कॉरपोरेटर वनराज आंदेकर की हत्या हो गई।

आपसी रंजिश की वजह से हत्या

बताया जा रहा है कि वनराज को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस समय पूरे इलाके में दहशत फैल चुकी है और जमीन पर तनाव देखने को मिल रहा है। अभी के लिए इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है, पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश भी इस हत्या की एक वजह हो सकती है। मामला क्योंकि हाई प्रोफाइल है, इस वजह से कुछ टीमों का गठन कर दिया गया है जो इस मामले की जांच में लग गई हैं।

No comments