Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

आधी रात सड़क पर‍ निकले रायपुर के SSP साहब, अचानक किया पुलिस थाने का निरीक्षण

रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात पुलिस ने सख्त निगरानी का सबूत पेश किया, जब एसएसपी संतोष सिंह ने रात्रि गश्त के दौरान अचानक थाना माना, गंज...


रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात पुलिस ने सख्त निगरानी का सबूत पेश किया, जब एसएसपी संतोष सिंह ने रात्रि गश्त के दौरान अचानक थाना माना, गंज, क्राइम ऑफिस, और सिविल लाइन थाने का दौरा किया।

उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड, और अन्य चेक पॉइंट्स का जायजा लिया, यह सुनिश्चित करने के लिए कि रात के समय सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।

एसएसपी के निर्देश पर, वीआईपी रोड पर विशेष एसपी क्रैक टीम ने निर्धारित समय से ज्यादा देर तक खुले रहने वाले बार और रेस्टोरेंट्स की जांच की।

जांच के दौरान, फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, और स्काई लाउंज जैसे होटल और रेस्टोरेंट अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। इन प्रतिष्ठानों के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को थाने लाकर आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के दौरान, सीएसपी सिविल लाइन अनुराग झा और सीएसपी आजाद चौक अमन झा अपने पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग में व्यस्त रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी अवैध गतिविधि या नियमों का उल्लंघन न हो।


No comments