Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जिंदा मां को मरा बताकर क्लेम किए 80 लाख रुपये, ऐसे खुला पूरा मामला

आगरा। आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक ने अपनी मां के निजी कंपनी में दो बीमा कराए थे। बेटा नोमिनी था। 6 साल तक किस्त का भुगता...


आगरा। आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक ने अपनी मां के निजी कंपनी में दो बीमा कराए थे। बेटा नोमिनी था। 6 साल तक किस्त का भुगतान किया। इसके बाद बेटे ने मां का मृत्यु प्रमाणपत्र लगाकर कंपनी में बीमा के 80 लाख रुपये लेने के लिए क्लेम किया। कंपनी के सर्वेयर ने जांच की तो महिला जीवित मिली। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस की शाखा संजय प्लेस के प्रबंधक अमित मेहरोत्रा ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि रामनगर निवासी अमित अग्रवाल ने 23 जनवरी 2017 और 24 जनवरी 2018 को मां गिरजेश अग्रवाल के नाम से 30 लाख और 50 लाख रुपये की बीमा पालिसी ली थीं। जिसमें अमित खुद नोमिनी बना। किस्त भी समय से जमा कीं।

16 जून 2023 को बेटे ने मां का मृत्यु प्रमाणपत्र लगाकर कंपनी में बीमा की रकम के लिए क्लेम किया। कहा कि मां गिरजेश की 14 मई 2023 को मौत हो गई। सर्वेयर की जांच में मां गिरजेश जीवित मिली। इस समय वह दूसरे बेटे के साथ रहती है। पुलिस ने बताया कि शिकायत और साक्ष्य के आधार पर अमित अग्रवाल और उनकी मां गिरजेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

No comments