Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

प्राचार्य का स्थानांतरण रद्द करने की मांग लेकर छात्रों ने किया चक्काजाम

जशपुर । जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रभारी प्राचार्य फिल्मोंन एक्का के स्थानांतरण को रद्द करने की मांग...


जशपुर । जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रभारी प्राचार्य फिल्मोंन एक्का के स्थानांतरण को रद्द करने की मांग करते हुए स्कूल के गेट के सामने चक्काजाम कर दिया। छात्रों ने सुबह से ही हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसमें उन्होंने प्राचार्य के स्थानांतरण को अन्यायपूर्ण बताते हुए विरोध दर्ज किया।

छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्राचार्य का स्थानांतरण उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है, क्योंकि वे इंग्लिश मीडियम के एकमात्र लेक्चरर हैं। छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं महज दो महीने बाद होने वाली हैं, और इस महत्वपूर्ण समय में उनका स्थानांतरण उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

छात्रों ने सड़क पर बैठकर विरोध जताया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। यह प्रदर्शन जिले में पहली बार देखा जा रहा है, जब किसी शिक्षक का स्थानांतरण रोकने के लिए छात्र इस तरह से सड़क पर उतरे हों।

इस विरोध प्रदर्शन में पालकों का भी समर्थन देखा गया, जो बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि प्राचार्य का स्थानांतरण आदेश एक दिन पहले ही रायपुर से जारी हुआ था। पुलिस चौकी के प्रभारी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे और प्रदर्शन जारी रखा। 

No comments