जांजगीर। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की टक्कर से जिले के दो लोगों की मौत हो गई थी। दोनों शिवरीनारायण थाना क्षेत्र क...
जांजगीर। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की टक्कर से जिले के दो लोगों की मौत हो गई थी। दोनों शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम धरदई के निवासी हैं। जानकारी अनुसार धरदई निवासी आदित्य पटेल व चंद्र राम साहू अपनी बाइक सीजी 11 एके 5340 में सवार होकर ग्राम जोंधरा की ओर जा रहे थे।
ग्राम सोनसरी ढाबा के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे बाइक चालक जमीन पर गिर पड़े। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद जानकारी परिजनों को दी गई। पुलिस मर्ग दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। परिजन व चश्मदीदों का बयान लिया जाएगा।
No comments