नई दिल्ली। जीलैंड के खिलाफ अपने घर में क्लीन स्वीप से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. भारत और ऑस्ट्रेल...
नई दिल्ली। जीलैंड के खिलाफ अपने घर में क्लीन स्वीप से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार (11 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की गैरमौजूदगी समेत बाकी तमाम सवालों के जवाब दिए. उन्होंने यह भी बताया कि रोहित नहीं रहेंगे तो कप्तानी कौन करेगा और ओपनिंग में मोर्चा कौन संभालेगा.
गंभीर ने कहा, 'रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे. सीरीज शुरू होने से पहले आपको सब कुछ पता चल जाएगा.' इस तरह कोच गंभीर ने सीधे तौर पर तो नहीं कहा, लेकिन यह साफ है कि रोहित पहले टेस्ट से बाहर ही रहेंगे. वो अब तक ऑस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंचे हैं.
ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा? इसको लेकर कोच ने कहा, 'रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं. मैं आपको प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बता सकता, हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे.' इसके अलावा कप्तानी को लेकर गंभीर ने कहा, 'बुमराह उप-कप्तान हैं. इसलिए रोहित की अनुपस्थिति में वह निश्चित रूप से कप्तान होंगे.'
कोच गंभीर ने केएल राहुल को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, 'केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. यह अच्छी बात है, बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे विकल्प नहीं दे सकते हैं.' इस बयान से समझ सकते हैं कि राहुल पहले टेस्ट में 5वें नंबर पर आ सकते हैं. जबकि कोच ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल को हटाना नहीं चाहेंगे. उनके साथ अभिमन्यू को भेजा जा सकता है.
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल/सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
No comments