Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जिला स्तर पर कार्यकर्ता एवं सहायिका हुए सम्मानित

बीजापुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार 14 नवम्बर को कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के सम्मान के लिए सम्मान दिवस का आयोजन किया गया, जिला स्तर पर कलेक...


बीजापुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार 14 नवम्बर को कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के सम्मान के लिए सम्मान दिवस का आयोजन किया गया, जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट इन्द्रावती सभाकक्ष में आयोजन किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र की सेवाओं और उसमें कार्यरत अमले के योगदान से समाज को अवगत कराया जा सके,

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कार्य व परिणामों को आंगनबाड़ी सेवाओं के प्रति सकारात्मक माहौल प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है इस दौरान पंचायत स्तर पर, परियोजना स्तर पर कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया गया है।

जिला स्तर पर आज जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीतिखोखर चखियार द्वारा जिले के 6 परियोजनाओं से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 कार्यकर्ता के नाम किटुबाई कोलमुल, बासागुडा, हिमानी पाण्डे, कुंती नाग, भुवंती जुर्री, चेरपा शारदा, शशिकला एवं 6 सहायिकाओं इरपा सीता, लालबी बेगम, जमनी कंडिक, जामदेई नाग,  पार्वती गोटे, सुशीला यालम, को प्रशति पत्र व मोमेन्टो से सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यकर्ता सहायिकाओं को उनकी कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में सत्त रूप में आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों एवं महिलाओं हेतु बेहतर वातावरण रखते हुए शासन की योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने हेतु जानकारी दिया गया।

इस दौरान जिला महिला बाल विकास अधिकारी  लुपेन्द्र महिनाग, जिला बाल संरक्षण अधिकारी  राहुल कौशिक, बीजापुर परियोजना से सेक्टर पर्यवेक्षक गीता कन्नौजे, उषा वर्मा एवं मंजूला कुजूर, कु. दीपासना मांडले उपस्थित रहे।

No comments