मुंबई। महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में आज यानी बुधवार को मतदान हो रहा है. विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू ...
मुंबई। महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में आज यानी बुधवार को मतदान हो रहा है. विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है और शाम 6 बजे ये समाप्त होगा. विधानसभा चुनाव में कई बॉलीवुड सितारे वोट डालने के लिए पहुंचे। वोटिंग के लिए सुबह-सुबह सबसे पहले अक्षय कुमार पहुंचे है. अक्षय कुमार सुबर जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं और उसी का परिचय आज सुबह उन्होंने दे दिया है. अक्षय के अलावा राजकुमाकर राव और अली फजल भी वोट डालने के लिए पहुंचे है. वोट डालने के बाद उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कैलाश खेर पहुंचे वोट डालने
सिंगर कैलाश खेर भी वोट डालने के लिए पहुंच गए है. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- आज बहुत ही शुभ दिन है. वोटिंग भारत का सबसे बड़ा पर्व है. हर भारतीय को वोट देने का गर्व है. इस धरती पर जितनी बुराइयां हैं, उसे एक वोट के जरिए खत्म किया जा सकता है. लोगों को पता नहीं है कि वोट की चोट कितने लोगों को सही कर सकती है.
अनुपम खेर पहुंचे वोट डालने
अनुपम खेर भी वोट डालने के लिए पहुंच गए है. वोट डालने के बाद अनुपम खेर ने कहा- जितने भी लोग घरों में बैठे हैं, उन्हें वोट डालने जरूर आना चाहिए. ताकि हम खुद को दोषी न ठहराएं कि हमने जो मांगा था, वो हुआ नहीं.
सुनीता आहूजा पहुंची वोट देने
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा पहुंची वोट देने के लिए. उन्होंने कहा- 'मैं चाहती हूं कि सभी लोग घर से बाहर आएं और वोट करें. जो भी बने वो अच्छा काम करें और लोगों की सेवा करें.' वोट देने के बाद एक्ट्रेस ने पोज दिया.
सुभाष घई पहुंचे वोट डालने
वरिष्ठ फिल्म निर्माता सुभाष घई ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में अपना वोट डाला. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने कहा,"मैं सभी से वोट देने की अपील करना चाहूंगा, यह हमारा अधिकार और कर्तव्य है. वे जिसे भी वोट दें, लेकिन वोट दें. मेरा मुख्य मुद्दा शिक्षा है. मैं ऐसे उम्मीदवार को वोट दूंगा जो महाराष्ट्र के विकास और बच्चों के कल्याण की बात करता हो. मैं लोगों से कहूंगा कि वे टालमटोल न करें, फिर आपको सोशल मीडिया पर जाने (लिखने) का अधिकार नहीं रहेगा, अपने राज्य महाराष्ट्र को धोखा न दें, कुछ समय के लिए बाहर आएं."
उर्मिला मातोंडकर ने दिया वोट
अपने दौर की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक रहीं उर्मिला मातोंडकर ने भी वोट डालने के बाद उंगली पर इंक लगी फोटो शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से वोट करने की अपील भी की. उन्होंने लिखा, 'प्लेज वोट करें. अपने लिए, अपने बच्चों के लिए, अपने समाज के लिए और अपने महाराष्ट्र के लिए. जय जय महाराष्ट्र माझा.'
कंगना रनौत ने वोट डालने के लिए की अपील
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत तो हिमाचल के मंडी से सासंद हैं मगर उन्होंने वोटिंग के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार चैनसुख मदनलाल के साथ वीडियो शेयर की.
No comments