Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

पीवीटीजी परिवारों के सदस्यों के आधार कार्ड बनाने माता राजमोहिनी देवी ऑडिटोरियम में शिविर का आयोजन

अम्बिकापुर। प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय महा-अभियान अन्तर्गत जिले के समस्त पहाड़ी कोरवाओं एवं पण्डो जनजाति के परिवार के सदस्यों को शासन की...


अम्बिकापुर। प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय महा-अभियान अन्तर्गत जिले के समस्त पहाड़ी कोरवाओं एवं पण्डो जनजाति के परिवार के सदस्यों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है, जिसके तहत इन परिवारों के सभी सदस्यों का आधार कार्ड निर्माण सेचुरेशन हेतु 06 नवंबर 2024 को  प्रातः 10ः00 बजे माता राजमोहिनी देवी ऑडिटोरियम अम्बिकापुर में एक दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर ने जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पहाड़ी कोरवाओं एवं पण्डो जनजाति के परिवार के सदस्यों को वांछित अभिलेख सहित शिविर स्थल पर उपस्थित होने एवं हितग्राहियों की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया है।

शिविर स्थल में विकासखण्डवार हितग्राहियों के बैठक की उचित व्यवस्था, शिविर स्थल पर फ्लैक्स, विकासखण्ड के नाम सहित कक्ष में बैनर चस्पा करने, हितग्राहियों के भोजन एवं पानी के प्रबंध, शिविर स्थल में प्रति 2 घंटे में आधार निर्माण का रिपोर्ट तैयार कर शिविर समाप्ति उपरांत फाईनल डेटा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा को प्रदाय करने हेतु आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक संचालक तथा समस्त जनपद पंचायतों के मंडल संयोजक की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार शिविर हेतु ऑपरेटर एवं समस्त तकनीकी व्यवस्था सहित आधार निर्माण में तकनीकी समस्या के समाधान हेतु ई-सेवा केंन्द्र अम्बिकापुर के ईडीएम वैभव सिंह तथा आधार शिविर में समन्वय हेतु जिला साक्षरता मिशन के जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है।

No comments