Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बोरी में मिला नवजात शिशु, गांव में फैली सनसनी

धमतरी। धमतरी जिले के भखारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम चरोटा में बोरी में एक नवजात मिला। आसपास के ग्रामीणों नवजात शिशु की किलकारी सुनाई दी तो आवाज ए...


धमतरी। धमतरी जिले के भखारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम चरोटा में बोरी में एक नवजात मिला। आसपास के ग्रामीणों नवजात शिशु की किलकारी सुनाई दी तो आवाज एक बोरी से आती सुनाई दी। घटना की जानकारी मिलने पर सनसनी फैल गई। ग्रामीण एकत्रित हो गए। गांव की मितानिन ने तत्परता दिखाते हुए उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। यहां बच्चा स्वस्थ है।

जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर बुधवार की सुबह लोगों को जानकारी मिली कि चरोटा के गातापार रोड के पास बोरी में किसी बच्चे की आवाज आ रही है। तत्काल मितानिन घटनास्थल पहुंची और बच्चे को कोर्रा स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आई। गांव में इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है। ग्रामीण विनोद सिन्हा ने बताया कि मितानिन राधा ध्रुव की मदद और ग्रामीण अध्यक्ष पारथ ठाकुर, एम्बुलेंस चालक धनंजय साहू के सहयोग से बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति के नोडल अधिकारी राजीव गोस्वामी, चाईल्ड हेल्प लाईन के केन्द्र समन्वयक नीलम साहू, सदस्य मनीषा निषाद जिला अस्पताल पहुंचे। मितानिन बोरी से नवजात को निकालकर पास में खड़ी महिला से स्कार्फ लेकर बच्चे को लपेटकर सीधा कोर्रा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। सिस्टर द्वारा नवजात की सफाई करने के बाद एम्बुलेंस से ऑक्सीजन लगाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची। नवजात शिशु लड़का है। यदि देरी होती तो बच्चा शायद नहीं बच पाता।

भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि अभी किसी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है। नवजात शिशु को फेंकने वालों की तलाश की जा रही है।

जिला अस्पताल के डा रविकिरण शिंदे ने बताया कि नवजात शिशु को बुधवार को सुबह लगभग 7.45 बजे लाया गया। जो कुछ घंटे पहले प्रसव का है। नाल लगा हुआ था। बच्चे का शारीरिक तापमान काफी कम हो गया था। जिसे तत्काल वार्मर में रखकर उपचार दिया गया। स्थिति में सुधार आ रहा है।बाल कल्याण समिति के नोडल अधिकारी राजीव गोस्वामी ने बताया कि उपचार के बाद अस्पताल से लेकर बच्चे को सीडब्लूसी में पेश किया जाएगा। उनके आदेश अनुसार दत्तक ग्रहण एजेंसी कांकेर में रखा जाएगा। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

No comments