Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल पर किसान संगोष्ठी का किया गया आयोजन

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल...


बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" विभिन्न विभागीय गतिविधियों का आयोजन कर जन सामान्य के मध्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसी ताररम्य में जिले के सभी विकासखण्डों के चयनित ग्राम पंचायतों में आज कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके तहत आज विकासखण्ड-बलौदाबाजार के बिटकुली, मुण्डा, परसाभदेर, विकासखण्ड-भाटापारा के लेवई, दतरेंगी, टिकुलिया विकासखण्ड- पलारी के कोनारी, विकासखण्ड-कसडोल में कोसमसरा, एवं विकासखण्ड-सिमगा के मनोहरा एवं जनपद पंचायत सिमगा ग्रामों में कृषक संगोष्ठी के माध्यम से नवाचार /उन्नत कृषकों को श्रीफल एवं गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं बी.टी.एम., ए.टी.एम. व कृषक मित्रों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिगण एवं अन्य उपस्थित सभी कृषकों को विभागीय योजनाऐ जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा योजना, स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी योजना, जैविक खेती मिशन योजना, परम्परागत कृषि विकास योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कृषकों रबी फसलों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दरों पर ऋण वितरण, बीज निगम के माध्यम से उन्नत बीजों का बीज पंजीयन, रबी फसलों में धान के बदले दलहन, तिलहन एवं मक्का उत्पादन, ड्रोन से उर्वरक एवं कीटनाशक का छिड़काव तथा जलसंरक्षण एवं जलप्रबंधन के महत्व से अवगत कराया गया।

कृषि समिति बलौदाबाजार द्वारा किसान सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किसानों का सम्मान समिति के प्राधिकृत अधिकारी संतोष कुमार पटेल,समिति,बैंक एवं कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा पुष्पहार एवं गुलाल लगाकर किया गया। इस अवसर पर कृषकों को सरकार एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया रवि ऋण किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं उसके संबंध में बैंक एवं समिति द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही समिति से माइक्रो एटीएम के माध्यम से राशि आहरण,जमा एक खाता से दूसरे खाते में राशि अंतरण,पिन जनरेट करना एवं पिन रिसेट करना आदि बताया गया। समिति के कृषक राजू टंडन को उनके एटीएम के माध्यम से 10 हजार रूपये का नगद भुगतान भी किसानों की समक्ष किया गया।


No comments