Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

विद्यार्थियों में उद्यमिता मानसिकता विकसित करने सक्षम रायगढ़ कार्यक्रम प्रारंभ

रायगढ़। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर तथा स्कूल शिक्षा विभाग रायगढ़ के संयुक्त प्रयास से रायगढ़ जिले के चयनित 50 हाई एवं हायर ...


रायगढ़। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर तथा स्कूल शिक्षा विभाग रायगढ़ के संयुक्त प्रयास से रायगढ़ जिले के चयनित 50 हाई एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों में स्वयं के आइडिया को एक सार्थक रूप देने के उद्देश्य से सक्षम कार्यक्रम के द्वारा उद्यमिता मानसिकता कार्यक्रम रायगढ़ जिला मुख्यालय के क्षेत्रीय पंचायत सचिव प्रशिक्षण केंद्र में रायगढ़ में चयनित 50 विद्यालयों के प्राचार्य की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम तथा 50 विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं गर्मी के दिनों में विद्यार्थियों को अध्यापन करने वाले व्याख्याताओं का दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ की गई।


कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम 14 दिसंबर 2024 तक क्षेत्रीय पंचायत सचिव प्रशिक्षण केंद्र रायगढ़ में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं एडीपीओ आलोक स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से अध्यनरत विद्यार्थियों की मानसिकता में यह परिवर्तन करना कि उनकी छोटी सी आइडिया भी किस तरह एक बड़ा उद्यम का रूप ले सकती है तथा भविष्य में एक क्रांति ला सकती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्राचार्य एवं व्याख्याता को प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्रशिक्षण विभिन्न गतिविधियों के माध्यम प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण में व्याख्याता को यह महसूस कराया गया कि वे विद्यालय में एक विद्यार्थी के रूप में अपने शिक्षकों एवं विद्यालयों से क्या अपेक्षा करते हैं, जो उनके स्वयं के आइडिया को मूर्त रूप प्रदान करने में बच्चों को किस प्रकार सहयोग प्रदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया की कक्षा नवमी के विद्यार्थियों की सोच को हम सुरक्षित रूप में कैसे एक सकारात्मक दिशा दे सकते हैं तथा कक्षा ग्यारहवीं के आते तक उस आइडिया को विकसित करने के लिए एक सीड मनी के माध्यम से कैसे उसे एक उद्यम का रूप देने में सहायक बन सकते हैं। कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए प्रथम दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के व्ही राव ने नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि किस तरीके से 21वीं सदी में शिक्षा नए रूप में परिवर्तित हो रहा है तथा बच्चों को स्वावलंबी बनाने के लिए नई शिक्षा नीति में किस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। जिला मिशन समन्वय नरेंद्र चौधरी ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसे शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों में पालन करने के निर्देश दिए।


इस प्रशिक्षण के बाद उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की एक टीम रायगढ़ में नियमित रूप से रहकर चयनित विद्यालयों में इसके क्रियान्वयन पर सतत नजर रखते हुए उनके द्वारा किए जा रहे गतिविधियों को मार्गदर्शन देगी तथा बच्चों के आइडिया को प्रोत्साहित करते हुए उसे शिक्षा से जोड़ते हुए एक मूर्त रूप प्रदान करेगी। 11 एवं 12 दिसंबर को रायगढ़, घरघोड़ा एवं तमनार विकासखंड के 50 प्राचार्य एवं रायगढ़ विकासखंड के 30 विद्यालय के व्याख्याता को यह प्रशिक्षण दिया गया तथा 13 एवं 14 दिसंबर को घरघोड़ा एवं तमनार विकासखंड के बीस विद्यालयों के कक्षा नवमी एवं 11वीं अध्यापन करने वाले व्याख्याता को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 4 दिवसीय इस प्रशिक्षण में उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की टीम के 10 ट्रेनर द्वारा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लर्निंग फाउंडेशन से मंजू गर्ग, सचिन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्यों और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिये उनकी टीम के से अदिति, कुंदन, सौम्या, उदय, प्रियंका, प्रियंक, विनय एवं योगिता के द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार एवं प्रभावशाली ढंग से प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

No comments