Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

प्रधानमंत्री आवास योजना से खोरबाहरीन बाई को मिला सपनों का आशियाना

बालोद । प्रधानमंत्री आवास योजना अनेक आवासहीन गरीब, मजदूर, परिवार के लोगों को सुरक्षित आवास प्रदान कर उनके जीवन की सबसे बड़ी समस्या को दूर करन...

बालोद । प्रधानमंत्री आवास योजना अनेक आवासहीन गरीब, मजदूर, परिवार के लोगों को सुरक्षित आवास प्रदान कर उनके जीवन की सबसे बड़ी समस्या को दूर करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण योजना साबित हो रहा है। शासन के इस जनकल्याणकारी योजना के सुखद एवं दूरगामी परिणाम बालोद जिले में  भी देखने को मिल रहा है। केन्द्र सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना के परिणाम स्वरूप बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पेण्डरवानी की गरीब महिला खोरबाहरीन बाई को आज अपने लिए सपने का आशियाना मिल गया है। खोरबाहरीन बाई के अपने लिए सुरक्षित आवास निर्माण करने की सपना साकार होने से आज वे अपने जीविकोपार्जन के लिए मेहनत-मजदूरी के कार्य को निश्चिंत होकर कर पा रही है।


खोरबाहरीन बाई ने इस योजना की सराहना करते हुए बताया कि वे विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पेण्डरवानी के गरीब मजदूर परिवार के एक अविवाहित महिला है। मेहनत-मजदूरी कर वे अपने लिए दो वक्त की रोटी का प्रबंध कर पाती हैं। उन्होंने बताया कि खराब आर्थिक स्थिति के कारण वे चाह कर भी अपने लिए उपयुक्त आवास का निर्माण नही कर पा रही थी। जिसके कारण मिट्टी के खपरैल वाले घर में बारिश आदि के समय पानी टपकने के अलावा अन्य समस्याएं बनी रहती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास स्वीकृत होने से आज उनके लिए मनपसंद पक्का घर के निर्माण करने का सपना साकार हुआ है। उन्होंने  कहा कि आज उनके लिए सुरक्षित घर के निर्माण होने से यह घर मात्र उसके लिए घर ही नही है वरन् उसके सुखद भविष्य की आशा और आंकाक्षाओं की पूर्ति भी है। अब वे इस घर में हर मौसम में निश्चिंत होकर खुशहाल जीवन-यापन कर रही है और अपने लिए रोजी-रोटी का प्रबंध करने में अब भी किसी प्रकार की कठिनाई नही हो रही है। खोरबाहरीन बाई ने अपने जैसे अनेक गरीब परिवार के जरूरतमंद महिलाओं के लिए पक्का एवं सुरक्षित घर का निर्माण कर उनके जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

No comments