Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Monday, October 13

Pages

बड़ी ख़बर

जमीन गिरवी रख पुलिसवालों को खिलाया मुर्गा, तब दर्ज हुई दुष्कर्म की FIR

  जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर में पहाड़ी कोरवा आदिवासी परिवार को दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराने के लिए पंडरापाठ चौकी प्रभारी को न केवल मुर्...



 

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर में पहाड़ी कोरवा आदिवासी परिवार को दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराने के लिए पंडरापाठ चौकी प्रभारी को न केवल मुर्गा खिलाना पड़ा, बल्कि रिश्वत के रूप में एक हजार रुपये भी देने पड़े। इतना ही नहीं, दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए उसके पति को वाहन किराए के लिए 500 रुपये, मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए दो बार जिला न्यायालय जशपुर आने- जाने में 3500-3500 रुपये भी वाहन किराये के रूप में देने पड़े।


इन खर्चों के लिए उसने 10,000 रुपये में अपनी जमीन गिरवी रख दी। पीड़िता के पति ने एसपी शशि मोहन सिंह से पूरे मामले की शिकायत की है और जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

उधर, एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, रिश्वत मांगने के मामले की जांच एसडीओपी बगीचा को सौंप दी गई है। एसपी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इस बीच, चौकी पुलिस का कहना है कि पीड़िता का पति एफआईआर में धारा 376 लगाने की मांग करते विवाद कर रहा था। उसे बताया गया कि नए कानून की बीएनएस की धारा 64 के अंर्तगत कार्रवाई की जा रही है, लेकिन वह नहीं माना और उच्चाधिकारियों को शिकायत करने पर अड़ गया।

जानकारी के मुताबिक दो दिसंबर को पंडरापाठ चौकी में जो शिकायत दी गई थी, उसके मुताबिक पड़ोस में हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने के लिए महिला बाहर आई थी, उसी समय आरोपित उसे बलपूर्वक बगल की झाड़ी में ले गया और दुष्कर्म किया। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है।

No comments

धान खरीदी 15 नवंबर से — कलेक्टरों को पूरी तैयारी और पारदर्श...

3 करोड 81 लाख रूपए की लागत से जामपानी से दुलदुला सड़क के नवी...

महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल — दंतेवाड़ा में शुरू हुई ‘रेडी-ट...

संस्कार, अनुशासन और जिम्मेदारी से बनेगा सशक्त भारत — गजेन्द...

हमारी सरकार सुशासन और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध – मुख्...

किसानों को मिला बड़ा तोहफा — पीएम मोदी ने शुरू की ‘प्रधानमं...

ऑपरेशन विश्वास: दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 सितंबर से अब...

किसान समृद्धि के नए अध्याय की शुरुआत – प्रधानमंत्री आज करेंग...

अपराध पर लगेगा अंकुश : सिमगा में शुरू हुई अत्याधुनिक सीसीटीव...

घाटकवाली की ग्राम सभा में दिखा असली स्वशासन का स्वरूप, केंद्...